नई दिल्ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर को इंडस्ट्री में चार दशक हो गए हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विजय 69’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने अपने 40 साल के फिल्मी सफर को याद किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस से सपने देखने की अपील भी की. अनुपम खेर ने सोमवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
करियर की शुरुआत के दौरान गुजारे कठिन समय को याद करते हुए लिखा अनुपम खेर ने लिखा, ‘1984 मेरे लिए एक बनाओ या बिगाड़ो साल था. हर दिन मायूस करने वाला था और उस समय ने मेरे धैर्य की परीक्षा ली. मैं अपनी शर्तों पर काम पाकर पहचान बनाने को बेताब था. इंडस्ट्री में कोई संबंध नहीं था. मेरे पास बस मेरी इच्छा शक्ति थी और अपने सपनों को न छोड़ने की जिद वाला आत्मविश्वास था.’
अनुपम खेर ने सीखीं एक्टिंग की बारीकियां
अनुपम खेर मुताबिक वह आम हीरो जैसे लुक वाले नहीं थे लेकिन चाहते थे कि लोग स्क्रीन पर उनके जुनूनी किरदार को देखें. सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले अनुपम ने एक्टिंग का चार साल का कोर्स किया था और ड्रामा स्कूल से गोल्ड मेडलिस्ट थे.