बीना/सोनभद्र। कृष्णशीला परियोजना के सीएचपी का संचालन कर रही निविदा कम्पनी के मजदूरों ने शोषण और मानदेय न मिलने पर काम ठप कर किया धरना प्रदर्शन। सीएचपी बंद होते ही एनसीएल प्रबंधको में मचा हड़कंप। दोपहर तक मानदेय मिलने के अश्वासन पर मजदूरों ने पुनः काम पर लौटा।
बता दें कि सोमवार को सुबह लगभग 8 बजे कृष्णशीला परियोजना के सीएचपी संचालन में कार्य कर रही निविदा कम्पनी प्रभा कंटिनिवस यूटिलिटी के मजदूरों ने काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया। काम बंद होते ही एनसीएल प्रबंधको में हड़कंप मच गया। प्रबंधन ने मजदूरों को मनाने का प्रयास किया परन्तु मजदूरों का कहना है कि बीते वर्ष 2023 अगस्त से कार्य कर रहे हैं। लेकिन कंपनी के अधिकारियों द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण कर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। अक्टूबर माह का अभी तक मासिक भुगतान नही किया गया है। दिवाली से पूर्व हम मजदूरों का भुगतान किया जाय। कोल इंडिया के आदेश के बाद भी अभी तक बोनस नहीं दिया गया है। प्रत्येक माह पेमेंट स्लिप दिया जाय। कंपनी के अधिकारियों द्वारा वेतन कटौती का पूर्ण भुगतान किया जाय। खाते से आईएमपीएस द्वारा निकले गए पैसे का निष्पक्ष जांच किया जाय। कम्पनी के कर्मी रिजवान अहमद द्वारा मजदूरों के एटीएम पासबुक रखकर वेतन निकालने पर कार्यवाही किया जाय। मजदूरों के शोषण कर मानसिक उत्पीड़न करने वाले लाइजनर अधिकारी को तत्काल कंपनी से निष्कासीत किया जाय जैसे अनेक मांगो को लेकर प्रबंधन को पत्र दें कर कार्यवाही करने की मांग किया है। प्रबंधन द्वारा कार्यवाही के आश्वासन पर मजदूरों ने पुनः कार्य पर लौट गए।