Diwali 2024: दिवाली (Diwali 2024)आ गई है. ऐसे में घर की साफ सफाई के साथ साथ लोग अपने लिए ढेर सारे नए कपड़े भी खरीदते हैं. दिवाली की रात नए कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली की रात ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी जाती हैं. लेकिन कई बार दिवाली के दिन के कपड़ों को चुनते समय लोग गलतियां कर बैठते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि दिवाली मनाते वक्त किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए ताकि आपका स्टाइल भी बना रहे और आप कंफर्टेबल भी महसूस करें.
यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम
सुरक्षा से न करें समझौता
दिवाली के दिन कंफर्ट और सेफ्टी की बात करें तो सूती कपड़े पहनने चाहिए. कपड़े ज्यादा ढीले ढाले नहीं होने चाहिए और सिंथेटिक नहीं होने चाहिए. दरअसल सिंथेटिक कपड़े जल्दी आग पकड़ते हैं और जलने पर शरीर से चिपक कर ज्यादा नुकसान करते हैं.
इसके साथ साथ ज्यादा ढीले कपड़ों के भी आग पकड़ने का डर रहता है. ऐसे में जब आप पूजा करेंगे, दीपक जलाएंगे या फिर आतिशबाजी करेंगे, सूती और शरीर से कसे हुए कपड़े पहनना ही समझदारी है.
स्टाइल और डिजाइन होना चाहिए यूनिक और फेस्टिव
अब बात करते हैं डिजाइन और स्टाइल की. दिवाली की रात है तो आपको हल्के रंगों के कपड़े पहनने से बचना होगा. जब चारों ओर जगमग हो रही है तो आप नीरस रंग नहीं पहन सकते. ऐसे में आपको ब्राइट कलर के कपड़े पहनने चाहिए. नए डिजाइन हो या ट्रेडिशनल, इस दौरान आप कुछ भी ट्राई कर सकते हैं जो आप पर सूट करें.
आप लहंगा पहन सकते हैं. या फिर क्रॉप टॉप लहंगा, मैक्सी ड्रेस भी अच्छी लगेगी.. साड़ी पहनने से तो आपका लुक और खास हो जाएगा. इनके साथ आप हैवी झुमके ट्राई कर सकते हैं. पुरुष इस दौरान कुर्ता पायजामा, धोती कुर्ता ट्राई कर सकते हैं. टीनएज लड़के इस दौरान स्टाइल के लिए शॉर्ट कुर्ते और जीन्स ट्राई कर सकते हैं जिससे लुक शानदार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक