दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाना शुभ माना जा रहा है. इस दिन अमावस्या, प्रदोष काल मुहूर्त व्याप्त है, ऐसेमें लक्ष्मी पूजन के लिए ये श्रेष्ठ समय है. image 1
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा मुहूर्त जयपुर में शाम 05.44 से रात 06.16 तक रहेगा. जोधपुर में शाम 06.44 से रात 8.30 तक मुहूर्त है. वहीं उदयपुर में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 06.44 से रात 08.29 तक मुहूर्त है. image 2
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए कोटा में शाम 05.46 से शाम 06.16 तक शुभ मुहूर्त है. वहीं अजमेर में साम 5.49 से शाम 06.16 तक पूजा मुहूर्त रहेगा.
दिवाली के दिन धन लाभ के लिए मां लक्ष्मी की पूजा में 11 कौड़ियां, 21 कमलगट्टा, सुपारी और पीली सरसों मां लक्ष्मी को अर्पित करें. फिर इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें इससे लक्ष्मी जी स्थाई रूप से घर में वास करती है, ऐसी मान्यता है.
दिवाली पर ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार बार जाप करें. इससे धन प्राप्ति के रास्ते सुलभ होते हैं.
दिवाली के दिन नए कपड़े जरुर खरीदना चाहिए. इससे कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, साथ ही ऐश्वर्य बढ़ता है. समृद्धि बढ़ती है.
Published at : 31 Oct 2024 03:54 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज