दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन लक्ष्मी पूजा शाम को करने का महत्व है. इससे घर में धन-अन्न, सुख की कमी नहीं होती है.
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा मुहूर्त मुंबई में शाम 06.57 से रात 08.36 तक रहेगा. पुणे में शाम 06.54 से रात 8.33 तक मुहूर्त है. वहीं नासिक में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 06.52 से रात 08.32 तक मुहूर्त है.
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए नागपुर में शाम 05.38 से शाम 06.16 तक शुभ मुहूर्त है. वहीं औरंगाबाद में साम 06.46 से रात 08.26 तक पूजा मुहूर्त रहेगा.
दिवाली की रात को मां लक्ष्मी को गुलाब का एक फूल और कुछ सिक्के अर्पित करें. अगले दिन सुबह सारे सिक्कों को किसी निर्धन को दान कर दें.
दिवाली की रात को तिजोरी में सफेद रंग की कौड़ी रखने पर धन का आगमन के रास्ते खुलते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कौड़ी को लक्ष्मी माता का प्रतीक माना गया है.
दिवाली के दिन नई झाड़ू खरीदकर उसकी पूजा जरुर करें, ये मां लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है. इसके पूजन से देवी प्रसन्न होती हैं.
Published at : 31 Oct 2024 03:00 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज