सात नवंबर को छठ पर्व है और इसको ध्यान में रखकर राज्यपाल सार्वजनिक छुट्टी घोषित किए जाने की फाइल जल्द से जल्द भेजने को लेकर आतिशी को पत्र लिखा।
{“_id”:”6724b39e5b30a9132a0a9317″,”slug”:”delhi-lg-writes-to-cm-atishi-7-november-should-be-declared-a-public-holiday-2024-11-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”छठ पूजा पर होगी छुट्टी : दिल्ली के LG ने आतिशी को लिखा था पत्र, CM ने सात नवंबर को घोषित किया सार्वजनिक अवकाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एलजी वीके सक्सेना और मंत्री आतिशी
– फोटो : एएनआई
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर सात नवंबर को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था, इस पर मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट कर जानाकरी दी कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि सात नवंबर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, ताकि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।
बता दें कि सात नवंबर को छठ पर्व है और इसको ध्यान में रखकर राज्यपाल सार्वजनिक छुट्टी घोषित किए जाने की फाइल जल्द से जल्द भेजने को लेकर आतिशी को पत्र लिखा था।
{"_id":"6725239fac4befae0f0ee683","slug":"maharashtra-deputy-cm-ajit-pawar-and-sharad-pawar-organized-diwali-celebrations-separately-for-first-time-2024-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajit Vs Sharad Pawar: एनसीपी के साथ दिवाली समारोह भी बंटा, पहली बार चाचा-भतीजे अलग-अलग करेंगे कार्यक्रम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}} अजित पवार...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio