शक्तिनगर/सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग के तहत दिनांक 02.11.2024 को एशियन एथिलीट श्री रामबाबू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत जिले एवं देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले श्री राम बाबू को उपहार स्वरूप 5 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।
श्री रामबाबू, जिनका जीवन संघर्ष, लगन, समर्पण और मेहनत का बेमिशाल उदाहरण है, सभी युवा वर्ग को प्रेरणा देता है कि किस प्रकार अभाव में जीवन यापन करते हुए उन्होंने अपने सपनों को उड़ान दी और कठिन संघर्ष करके एक ऐसे क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया, जहां वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने एशियाई खेल में 35 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल कर विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख, श्री राजीव अकोटकर ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “एनटीपीसी सिंगरौली परिवार को आज श्री राम बाबू जी को सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। हमें उम्मीद है कि हमारी नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा ग्रहण करेगी और कभी हार नहीं मानने के संकल्प के साथ आगे बढ़कर देश का नाम रौशन करेगी।“
एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग की सराहना करते हुए परियोजना प्रमुख ने आगे कहा कि “हम मानते हैं कि सीएसआर पहल के माध्यम से आम लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा रहा है और हजारों लोगों के जीवन को रोशन किया जा रहा है।“
अंत में श्री राजीव अकोटकर ने कार्यक्रम में युवाओं एवं स्कूल के बच्चों आदि की सक्रिय भागीदारी और श्री रामबाबू की प्रेरणादायी उपस्थिति के लिए सभी का अभिनंदन करते हुए श्री रामबाबू को हार्दिक बधाई दी।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के श्री एल के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा (वनिता समाज), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री रश्मिरंजन मोहंती, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), श्री सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) , श्री सुसोवन दास, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री डी के सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री डी सी गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (टी ए डी), एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एशोसिएशन के प्रतिनिधि गण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।