कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने मेगा नीलामी से पहले आईपीएल 2024 के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करने के पीछे की विचार प्रक्रिया का खुलासा किया है। श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने 2024 में 10 साल के ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था और टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन लिस्ट में श्रेयस को छोड़ छह अन्य खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसको लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आए थे और बताया जा रहा था कि श्रेयस केकेआर से ज्यादा सैलरी की मांग कर रहे थे। अब मैसूर ने बताया है कि फ्रेंचाइजी से अलग होना पूरी तरह से श्रेयस का फैसला था। केकेआर का इससे कोई लेना देना नहीं है और यही वजह है कि उन्हें बरकरार नहीं रखा गया। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि श्रेयस ऑक्शन में अपने मार्केट वैल्यू को परखना चाहते थे।
मैसूर ने कहा, ‘अगर इस समझौते में कुछ कारक आ जाते हैं, जैसे पैसे या फिर अगर कोई अपने मार्केट वैल्यू का परीक्षण करना चाहता हो, तो निर्णय प्रभावित होता है।’ हालांकि, मैसूर ने बताया कि श्रेयस के साथ उनके अच्छे संबंध हैं, लेकिन वह नीलामी में अपने मार्केट वैल्यू को देखना चाहते थे। श्रेयस के इस फैसले का समर्थन करने में मैसूर को खुशी हुई। उन्होंने खिलाड़ियों के अपने व्यावसायिक मूल्य को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया।
मैसूर ने कहा, ‘इस मामले में, ऐसा हुआ कि उन्हें लगा कि यह सबसे अच्छा समय है अपने बारे में जानने का। जब नीलामी में जाने और उनके मूल्य का परीक्षण करने की बात आती है तो हम हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं।’ इस साल ऑक्शन में केकेआर के अलावा कई और टीमों को कप्तान की तलाश है। इनमें पंजाब किंग्स (पीबीकेएस), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) जैसी टीमें शामिल हैं। ऐसे में मेगा ऑक्शन में श्रेयस की मांग बढ़ सकती है।