{“_id”:”6725c6fb5ffc6a2a2101574a”,”slug”:”truck-collides-with-tempo-devotees-returning-from-vrindavan-injured-2024-11-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras Road Accident: पंचर होने के बाद ट्रक टेंपो से टकराया, वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे नौ श्रद्धालु घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एनएच 34 पर गांव भिसी मिर्जापुर के पास नाशपाती फलों से भरे ट्रक का टेंपो को ओवरटेक करते समय टायर पंचर हो गया । इससे ट्रक टेंपो से टकरा गया। जिसके बाद ट्रक एक तरफ और टेंपो दूसरी तरफ गड्ढे में पलट गया। हादसे में टेंपो की 10 में से 9 सवारियां घायल हो गईं।
हादसे के बाद पलटा टेंपो – फोटो : संवाद
विस्तार
वृंदावन से बांके बिहारी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे टेंपो से ट्रक टकरा गया। टक्कर से टेंपो और ट्रक पलट गए। टेंपो में सवार एटा के एक गांव के निवासी 10 सवारियों में से नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वृंदावन से बांके बिहारी का दर्शन करने के बाद 10 श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से उन्होंने एटा के गांव अमर गुजिया वसुंधरा जाने के लिए टेंपो किराए पर लिया। 2 नवंबर की प्रातः 9:30 बजे एनएच 34 पर गांव भिसी मिर्जापुर के पास नाशपाती फलों से भरे ट्रक का टेंपो को ओवरटेक करते समय टायर पंचर हो गया । इससे ट्रक टेंपो से टकरा गया। जिसके बाद ट्रक एक तरफ और टेंपो दूसरी तरफ गड्ढे में पलट गया। हादसे में टेंपो की 10 में से 9 सवारियां घायल हो गईं। सभी घायलों को सीएचसी लाया गया, यहां से गंभीर हालत को देखते हुए आगरा-एटा रेफर कर दिया गया।