Special Trains For Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर बिहार-झारखंड व पश्चिम बंगाल को जाने वाले यात्रियों के लिए 18 और त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने इनकी समय सारिणी जारी कर दी है।
{“_id”:”6726f8e9ce2f3105140f22ad”,”slug”:”special-trains-for-chhath-puja-2024-railways-will-run-18-more-trains-for-chhath-puja-2024-11-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Railway News: छठ पूजा के लिए बरेली होते हुए चलेंगी 18 और ट्रेनें, रेलवे ने जारी की समय सारिणी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे बरेली होते हुए 18 और त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन एक और दो फेरों के लिए करेगा। शनिवार को इनकी समय सारिणी जारी कर दी गई। शुक्रवार को भी 10 विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी की गई थी। अब तक बरेली होते हुए 88 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। इसके बाद भी पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और बंगाल की ओर जाने-आने वाली ट्रेनों में यात्रियों का दबाव कम नहीं हो रहा है।
नियमित 195 ट्रेनें त्योहार से एक महीने पहले ही फुल हो चुकी हैं। 60 विशेष ट्रेनों में भी त्योहार के आसपास खास तारीखों में सीटें फुल हैं। यात्रियों के दबाव की स्थिति यह है कि एक ओर विशेष ट्रेन की समय सारिणी जारी होती है और दूसरी ओर 24 घंटे के अंदर ट्रेन में वेटिंग की स्थिति बन जा रही है। शनिवार को जिन ट्रेनों की समय सारिणी जारी की गई है उनमें बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
दिल्ली में युवती के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात ने निर्भया कांड की डरा देने वाली यादें ताजा कर दी...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio