{“_id”:”672c68c3285721c42a043eb9″,”slug”:”aligarh-news-gst-team-investigation-2024-11-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: फर्जी फर्म की सूचना पर जीएसटी की टीम ने की जांच, स्थानीय लोगों से की पूछताछ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गाजियाबाद में निर्माण निगम के अधिकारी रहे खैर निवासी राजवीर सिंह की फर्जी फर्मों के जरिए काली कमाई का मामला उजागर होने के बाद से जिले में फर्जी फर्मों को लेकर प्रशासन सतर्क है। इसी तरह की एक शिकायत शासन से की गई, जिसके बाद जीएसटी एसआईबी की टीम सतर्क हुई और जांच शुरू हुई।
सीसीटीवी वीडियो में दिख रही है आती हुई टीम – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
फर्जी फर्म के जरिए काली कमाई करने वालों पर प्रदेश सरकार की सख्ती के चलते जीएसटी की टीमें भी लगातार जांच के लिए दौड़ रही हैं। इसी के तहत मुख्यालय से मिली एक शिकायत के बाद जीएसटी एसआईबी की टीम 6 नवंबर की दोपहर न्यू राजेंद्र नगर प्रतिभा कॉलोनी पहुंची और दो मकानों की जांच की, जिनमें एक मकान के बाहर फर्म का पोस्टर भी लगा था। हालांकि टीम को यहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।
गाजियाबाद में निर्माण निगम के अधिकारी रहे खैर निवासी राजवीर सिंह की फर्जी फर्मों के जरिए काली कमाई का मामला उजागर होने के बाद से जिले में फर्जी फर्मों को लेकर प्रशासन सतर्क है। इसी तरह की एक शिकायत शासन से की गई, जिसके बाद जीएसटी एसआईबी की टीम सतर्क हुई और जांच शुरू हुई।
6 नवंबर को एसआईबी की टीम थाना बन्नादेवी क्षेत्र में न्यू राजेंद्र नगर प्रतिभा कॉलोनी पहुंची और दो मकानों की जांच की। एक मकान पर फर्म का पोस्टर लगा था। करीब एक घंटे तक टीम ने वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ की। एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश सिंह ने बताया कि शिकायतों पर इस तरह की रुटीन जांच की जाती है। टीम को न्यू राजेंद्र नगर में जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।