Barabanki MP Tanuj Punia
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस ने बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया को अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर दलित युवाओं को जोड़ने की नई रणनीति अपनाई है। पार्टी की तैयारी है कि दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर नए सिरे से प्रतिरोध की संस्कृति विकसित की जाए।
इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर दलितों के बीच विजिलेंस टीम बनाने की तैयारी है। ताकि उत्पीड़न की घटना तत्काल प्रदेश मुख्यालय पहुंच सके। प्रदेश में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक गठजोड़ बनाने के लिए कांग्रेस निरंतर प्रयास कर रही है।
लोकसभा चुनाव में कुछ हद तक कामयाबी भी मिली। इससे उत्साहित कांग्रेस 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। अब तक अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रहे सुशील पासी को राष्ट्रीय सचिव बनाकर बिहार के सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी ने पासी बिरादरी को साधने के बाद हरिजन बिरादरी को जोड़ने की रणनीति तैयारी की। कई चेहरों पर विचार विमर्श करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की निगाह बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया पर टिकी। तनुज के जरिए जहां उनकी बिरादरी के बीच सकारात्मक संदेश देने का प्रयास है तो युवा होने की वजह से दलित वर्ग की अन्य जातियों के युवाओं के बीच उनके आकर्षण से सियासी रंग चटख होगा।