वाराणसी की प्रमुख खबरें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पहड़िया मंडी के आढ़ती शिव शंकर पांडेय ने 30 लाख 69 हजार 350 रुपये हड़पने के आरोप में लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सिंधौरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी शिव शंकर पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह परमानंदपुर में रहते हैं। पहड़िया मंडी में उनकी आढ़त है। उन्होंने किशन सोनकर, पवन जायसवाल और उनके लोडर शंकर सोनकर से बातचीत की। उन्होंने तीनों के कहने पर 46 लाख 90 हजार रुपये का निवेश किया। उन्हें 16 लाख 20 हजार 650 रुपये वापस किया। शेष 30 लाख 69 हजार 350 रुपये मूलधन और मुनाफा नहीं दिए।
युवक ने फंदा लगाकर जान दी, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रोहनिया के नकाईन गांव में पंखे के सहारे दुपट्टे का फंदा लगाकर सौरभ सिंह (24) ने जान दे दी। पिता ने आरोप लगाया कि पैसे के लिए प्रताड़ित किए जाने के कारण उनके बेटे ने जान दी है। पिता की तहरीर पर रोहनिया थाने की पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पिता लाल बिहारी पटेल ने रोहनिया थाने की पुलिस को बताया कि गत 20 जुलाई को बखानी की रहने वाली सोनम, उसके पति और पिता जनार्दन सिंह ने सौरभ के खाते में सात लाख रुपये आरटीजीएस किया था। फिर, उसी दिन बैंक से सौरभ से पैसा निकलवाकर ले लिया था। बीत शाम जनार्दन सिंह और ओम प्रकाश केशरी नकाईन स्थित सौरभ की पशु आहार की दुकान पर आए और उससे पैसे की मांग करने लगे। सौरभ ने कहा था कि उसने सात लाख रुपये बैंक से निकालकर 20 जुलाई को ही दे दिया था। उसके अलावा आप लोगों के प्रताड़ित करने पर पांच लाख रुपये अलग से दे चुका हूं।