नई दिल्ली. परवीन बाबी अपने दौर की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं. 70 और 80 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था. लेकिन उनकी बहुत दर्दनाक मौत हुई थी. हाल ही में दिग्गज एक्टर कबीर बेदी ने परवीन बाबी की मेंटल हेल्थ को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि परवीन बाबी मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही थीं लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को इसकी भनक नहीं लगने दी थी.
बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू में कबीर ने उस पल को याद किया, जब उन्हें परवीन बाबी के निधन की खबर मिली थी. उन्होंने बताया, ‘मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और किसी ने बताया कि परवीन बाबी का निधन हो गया. मुझे बहुत बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं जानता था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कितना संघर्ष किया था. ये नहीं कि उन्होंने सिर्फ अच्छे रोल्स पाने के लिए स्ट्रगल किया बल्कि अपने दिमाग के साथ भी उनका स्ट्रगल चलता रहा.’
करियर खत्म होने का सता रहा था डर
कबीर बेदी ने बताया कि परवीन बाबी ने अपने मेंटल हेल्थ की समस्याओं को छुपाकर रखा, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘कई सालों तक उन्होंने अपनी मानसिक (स्वास्थ्य) समस्याओं को इंडस्ट्री के लोगों से छुपाकर रखा. उन्हें पता था कि अगर लोगों को उनके मेंटल हेल्थ के बारे में पता चल गया, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा. सोचिए, एक स्टार होते हुए इस डर के साथ जीना कितना मुश्किल होता है. उन्हें इन सबका सामना करना पड़ा. इस डर के साथ रहना पड़ा. साथ ही उनके दिमाग ने उनका साथ नहीं दिया.’
अंतिम संस्कार में पहुंचे थे तीनों बॉयफ्रेंड
परवीन बाबी का नाम फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर हस्तियों से जुड़ा था, जिनमें डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी और फिल्ममेकर महेश भट्ट शामिल थे. कबीर बेदी ने बताया कि तीनों ने परवीन बाबी के अंतिम संस्कार में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने कहा, ‘वह (परवीन बाबी) खूबसूरत, इंटेलिजेंट और संवेदनशील थीं. उनके अंतिम संस्कार के समय मैं वहां मौजूद था, महेश भट्ट भी थे और डैनी डेन्जोंगपा भी थे. मालूम हो कि परवीन बाबी ‘दीवार’ और ‘मजबूर’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदारों के लिए जानी जाती थीं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Kabir Bedi, Parveen babi
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 16:16 IST