Kartik Vinayak Chaturthi 2024: भगवान गणेश बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक मास में शुरू किए गए कार्य सफल होते हैं. विनायक चतुर्थी के दिन गणपति की पूजा करके नए कार्यों की शुरुआत करना भी शुभ माना जाता है. ऐसे में इस साल 2024 में कार्तिक माह की विनायक चतुर्थी किस दिन पड़ रही है. गणपति जी की पूजा की सही तारीख और मुहूर्त क्या है यहां जानें.
कार्तिक विनायक चतुर्थी 2024 डेट (Vinayak Chaturthi 2024 Date)
कार्तिक विनायक चतुर्थी 5 नवंबर 2024, मंगलवार को है. शास्त्रों के अनुसार जब मंगलवार को विनायक चतुर्थी होती है तो उसे अंगारकी चतुर्थी कहा जाता है.
कार्तिक विनायक चतुर्थी 2024 मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2024 Muhurat)
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 4 नवंबर 2024 को रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और 6 नवंबर 2024 को प्रात: 12 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी.
- गणेश जी की पूजा का समय – सुबह 10.59 – दोपहर 1.10
कार्तिक माह में अंगारकी चतुर्थी ? (Angarki Chaturthi Significance)
अंगारकी चतुर्थी व्रत करने से मंगल दोष का प्रभाव समाप्त होता है. साथ ही सभी रुके कार्य गतिशील हो जाते हैं. अगर आप भी मंगल दोष से पीड़ित हैं तो कार्तिक माह की विनायक चतुर्थी पर व्रत कर गणपति जी की पूजा करें और गेहूं का दान करें.
मंगल दोष से निजात पाने के लिए अंगारकी चतुर्थी पर भगवान गणेश को कुमकुम अर्पित करें. भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
विनायक चतुर्थी पर कैसे करें पूजा (Kartik Vinayak Chaturthi Puja Vidhi)
इस दिन सुबह जल्दी उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवताओं के ध्यान से करें.स्नान करने के बाद घर और मंदिर की सफाई करें. सूर्य देव को अर्घ्य दें. चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की मूर्ति को विराजमान करें.गणपति को फूल और धूप समेत आदि चीजें अर्पित करें. घी का दीपक जलाकर आरती करे. इसके बाद मंत्रों और गणेश चालीसा का पाठ करें. गणेश जी से सुख, समृद्धि और धन में वृद्धि की प्रार्थना करें. गणेश जी को फल, मोदक और मिठाई का भोग लगाएं. अंत में लोगों में प्रसाद का वितरण करें. मसूर दाल, शहद का दान करें.
Gopashtami 2024: गोपाष्टमी 2024 में कब है ? जानें डेट, इस दिन किसकी पूजा होती है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.