सोनभद्र। शासन की मन्शा के अनुरूप नवम्बर माह के द्वितीय शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में आयोजित होने वाले ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का आयोजन आज सोमवार को जिले के चारों तहसीलों में किया गया। तहसील राबर्ट्सगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया, इस मौके पर उप जिलाधिकारी व तहसीलदार ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ने उपस्थित अधिकारयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाना है, सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होते हुए जनमानस के शिकायतों का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करेंगें। कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता का फीडबैक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण किया जाये, जिससे कि शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये और उनके प्रकरण का निस्तारण समय से किया जा सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी श्री उत्कर्ष द्विवेदी, तहसीलदार सदर श्री अमित कुमार आदि ने 17 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 03 मामलें निस्तारित किये गये और 03 टीम को क्षेत्र में भेजकर 03 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 06 मामले निस्तारित हुए, बाकी 11 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये हैं।
02- तहसील ओबरा में उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरलभाव से सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण शिकायतकर्ता का फीडबैक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण किया जाये, जिससे कि शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की समस्या न हो और उनके प्रकरण का निस्तारण समय से किया जा सके। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार सिंह, तहसीलदार ओबरा श्री सुशील कुमार, नायब तहसीलदार श्री रजनीश यादव आदि ने 22 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 04 मामलें निस्तारित किये और बाकी 18 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
03- तहसील घोरावल में उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री नटवर सिंह, नायब तहसीलदार श्री विदित तिवारी आदि ने 27 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 02 मामलें निस्तारित किये गये और बाकी 25 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
04-तहसील दुद्धी में उप जिलाधिकारी श्री निखिल यादव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उप जिलाधिकारी दुद्धी, तहसीलदार दुद्धी श्री ज्ञानेन्द्र यादव, सी0ओ0 दुद्धी आदि ने 32 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 02 मामलें निस्तारित किये गये, बाकी 29 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।