सोनभद्र। राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री संजीव कुमार गोंड़ व जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने आज डी0आर0 ड्रीम्स लक्जरीयस वैक्वेट, राबर्ट्सगंज सोनभद्र में यातायात माह नवम्बर,2024 यातायात जागरूकता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान मा0 मंत्री, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आये हुए छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और आस-पास के लोगों को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर मा0 राज्यमंत्री श्री संजीव सिंह गोंड, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व नगर पालिका पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता वाहन को रवाना किया, इस रैली के माध्यम से पूरे जिले में नवंबर महीने भर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर मा0 राज्यमंत्री जी ने आयोजित यातायात जागरूकता शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर साल शासन के निर्देश पर नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, उन्होंने कहाकि आज के इस कार्यक्रम के तहत हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करना अत्यन्त जरूरी है, जिससे दुर्घटना होे की स्थिति में खुद को गंभीर चोट लगने से बचा जा सके, मौके पर उपस्थित जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सतर्कता रखना आवश्यक है, जिससे सड़क दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सकें।
इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, हम सभी से अपील करते हैं कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति की सहायता करने का प्रयास करना चाहिए, जिससे दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बच सकती है, वाहन चलाना जरूरी है, किन्तु वाहन चलाते समय सतर्कता का भी विशेष ध्यान देना आवश्यक है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाने में सहायता करनी चाहिए, जिससे समय से व्यक्ति का ईलाज किया जा सके।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्पष्ट किया कि नशे की हालत में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएग। इस मौके पर एआरटीओ धनवीर यादव ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों का पालन करें, यातायात माह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों, नागरिकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की क्षति को कम किया जा सके। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार, प्रभारी निरीक्षक यातायात अविनाश कुमार सिंह, शहर कोतवाल सतेंद्र राय, जिला पंचायत सदस्य चुर्क श्री मोहन कुशवाहा, आदि मौजूद रहे।