नई दिल्ली. अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने है. इस दौड़ में उन्हें हॉलिवुड और पॉपस्टार के बड़े सितारों का साथ भी मिल रहा है. जहां टेलर स्विफ्ट, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ओपरा विन्फ्रे, बियोन्से जैसे सितारे कमला हैरिस के समर्थन में हैं, वहीं जेसन एल्डियन, ली ग्रीनवुड, किड रॉक जैसे स्टार्स ट्रंप को राष्ट्रपति बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
राजनीति के पथ पर अगर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए नेताओं को फिल्मी हस्तियों का सपोर्ट भी मिल जाए तो उनके जीत का रास्ते की कुछ मुश्किलें कम हो जाती हैं. आम जनता की तरह फिल्मी सितारे भी अपने पसंदीदा राजनेता को अपना पूरा समर्थन देते हैं. जहां कुछ फिल्मी सितारे खुलकर सामने आकर अपने फेवरटे नेता का समर्थन करते हैं, तो कुछ सामने ने आकर उनका सपोर्ट करते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो सितारे जो इस कामयाबी की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप सपोर्ट कर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप को मिला इन सितारों का साथ
डोनाल्ड ट्रंप को भी कई फिल्मी सितारे सपोर्ट कर रहे हैं. उन्हें जीत दिलाने के लिए कई सितारे चुनावी रैलियों में बढ़ चढ़ कर शामिल हुए. उद्योगपति एलन मस्क भी ट्रंप के साथ एक रैली में मंच पर उनकी हौसला अफजाई करते नजर आए थे. इतना ही नहीं, मस्क ने तो ट्रंप को सपोर्ट करने वाले अर्ली वोटिंग करने वाले वोटरों के लिए 8 करोड़ रूपए का इनाम देने का ऐलान किया था. मस्क के अलावा ली ग्रीनवुड, डेनिस क्वैड, जेसन एल्डियन भी ट्रम्प के साथ कई रैलियां में शामिल हुए थे.
रैलियो कई कलाकारों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
देखा जाए तो ट्रंप को उम्र 74 साल के अमेरिकन सिंगर ली ग्रीनवुड ने भी ट्रंप का खुले दिल से साथ दिया था. उन्होंने कई बार अपनी बात भी रखी है कि ट्रंप राष्ट्रपति बनते है तो ये अमेरिका के आने वाले कल के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुए थे. साथ ही एक्टर डेनिस क्वैड कैलिफोर्निया के कोचेला में एक रैली में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ नजर आए थे. क्वैड ने अमेरिकी शक्ति और आर्थिक स्थिती के बीते दौर पर कविताएं भी लिखीं और मौजूदा बाइडेन प्रशासन पर हमला बोला था.
ओरी ने किया डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट
बॉलीवुड सितारों के बेस्टफ्रेंड ओरी आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेमोक्रेट उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के एक पोस्ट पर इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने इमोजी के जरिए कमला हैरिस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के लिए पोस्ट भी किया जिसमें वह उन्हें सपोर्ट करते नजर आए हैं.
बता दें कि ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स, हॉलीवुड के पहले सेलिब्रिटी जॉर्ज, ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो और पॉप स्टार बियोन्से जैसे कलाकारों ने कमला हैरिस के पक्ष में खुले दिल से सामने आकर अपना समर्थन दिया.
Tags: Donald Trump, Entertainment news., Hollywood stars
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 16:31 IST