Chhath Puja 2024: भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित महापर्व छठ पूजा का शुभारंभ मंगलवार को नहाय खाय के साथ हो गया है। चार दिवसीय महापर्व बरेली में भी मनाया जाएगा। इसे लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।
{“_id”:”67294ee23f5c2ff2150772a4″,”slug”:”chhath-festival-on-ghats-take-bath-today-bareilly-news-c-4-lko1064-514423-2024-11-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व शुरू, बरेली में भी छाई छठ की छटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छठ पूजा की सामग्री खरीदती महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ मंगलवार से शुरू हो गया। बरेली में भी तमाम महिलाएं छठ पूजा करेंगी। इसे लेकर मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पूजा स्थलों को फूलों एवं रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। रंगाई-पुताई के साथ-साथ सरोवर को साफ जल भरा गया है।
मंदिर प्रबंधन समितियों की ओर से पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। मंदिर परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि व्रतधारी महिलाओं को सूर्य को अर्घ्य देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
मंदिरों में बांस के बने पारंपरिक सूप, डलिया और फलों से पूजा स्थल की सजावट की जा रही है। छह नवंबर बुधवार को खरना है। इसके बाद सात नवंबर बृहस्पतिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य व्रती महिलाएं देंगी। आठ नवंबर शुक्रवार को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन होगा।
{"_id":"6729c3466040f0034803e029","slug":"irctc-passengers-hassles-will-end-now-railways-work-will-be-done-through-all-in-one-super-app-know-benefit-2024-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railways: यात्रियों की खत्म होगी झंझट, अब ऑल इन वन सुपर एप से होंगे काम, जानें यात्रियों को कैसे होगा...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio