मथुरा के महिला जिला अस्पताल में दिवाली के बाद मरीजों की भीड़ उमड़ी, तो पर्चा बनवाने को लेकर जमकर धक्का मुक्की हुई। इस दौरान दो महिलाओं में झगड़ा हो गया। महिलाओं ने मंगलसूत्र और कुंडल छीनने का आरोप लगाया है।
{“_id”:”6729c6e17fa1e0934a011b51″,”slug”:”allegations-snatching-of-mangalsutra-and-earrings-while-getting-form-made-in-women-s-district-hospital-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: महिला जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के दौरान झगड़ा, एक दूसरे पर मंगलसूत्र और कुंडल छीनने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला जिला अस्पताल में झगड़ा
– फोटो : अमर उजाला
मथुरा के महिला जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह पर्चा बनवाने को लेकर दो महिलाओं में झगड़ा हो गया। महिला अपनी बेटी को को दवा दिलाने के लिए आई थी। पीड़िता का आरोप है के लाइन में लगी दो अन्य महिलाओं ने उसे धक्का दिया और उसके कान के कुंडल और मंगलसूत्र तोड़ लिया।
शहर की अर्जुन नगर निवासी अंजू परिहार अपनी बेटी को दवा दिलाने के लिए मंगलवार की सुबह महिला जिला अस्पताल पहुंची। अंजू की बेटी पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगी हुई थी, तभी पीछे से आई दो महिलाओं ने उन्हें धक्का दिया। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के बाद मंगलसूत्र और कुंडल तोड़ने की आरोपी महिला अस्पताल के अंदर घुस गईं। काफी देर इंतजार करने के बाद वह बाहर निकलीं, इससे पहले उसने अपने परिजनों को भी बुला लिया। पीड़ित महिला अपने साथ हुए व्यवहार की शिकायत करने के लिए पुलिस के पास गई है।
{"_id":"6729c3466040f0034803e029","slug":"irctc-passengers-hassles-will-end-now-railways-work-will-be-done-through-all-in-one-super-app-know-benefit-2024-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railways: यात्रियों की खत्म होगी झंझट, अब ऑल इन वन सुपर एप से होंगे काम, जानें यात्रियों को कैसे होगा...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio