मिग-29 क्रैश होने के बाद पायलट जब पैराशूट से जमीन पर उतरे तो ग्रामीण उन तक पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि पायलट ने सबसे पहले पूछा कि क्या विमान आबादी से दूर गिरा है। इसके बाद जगह और गांव का नाम पूछा।
{“_id”:”672ae8e1cc84c9450301d4f6″,”slug”:”mig-29-crash-pilot-was-not-worried-about-his-life-asked-villagers-whether-plane-had-fallen-away-from-populatio-2024-11-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mig-29 Crash: अपनी जान की नहीं… पायलट को ये थी फिक्र, ग्रामीणों से पूछा- आबादी से दूर गिरा है क्या विमान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Mig-29 crash
– फोटो : अमर उजाला
मिग-29 के पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने पैराशूट से खेत में उतरने पर सबसे पहला सवाल ग्रामीणों से पूछा कि आबादी से दूर गिरा है क्या विमान? विंग कमांडर के पैराशूट से नीचे आने के बाद उन्हें चोट लग गई थी। विमान गिरने और पैराशूट से नीचे उतरता देख ग्रामीणों ने उनके पास दौड़ लगा दी। पायलट को ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे चारपाई पर बैठाया। उन्होंने पहले गांव का नाम पूछा। विमान आबादी पर तो नहीं गिरा, इस बारे में जानकारी की।
यह दावा किसान रूप सिंह ने किया। रूप सिंह ने बताया कि वह खेत में थे, तभी पायलट को नीचे आता देखा। दौड़कर पहुंचे और बात करने का प्रयास किया। विंग कमांडर मनीष मिश्रा के जी-सूट पर बंधी बेल्ट और अन्य चीजों को खोला। विंग कमांडर ने उन्हें बताया कि कोई गंभीर चोट नहीं है। उन्होंने गांव का नाम पूछा और जाना कि कोई चपेट में तो नहीं आया। उनसे पांच मिनट तक ग्रामीणों की बात हुई।
गांव के ही विक्रम सिंह अपनी ईको वैन लेकर खेत पर पहुंच गए, पायलट को अकोला तक वह लेकर गए। विक्रम सिंह ने बताया कि अकोला में सेना की एंबुलेंस मिल गई। उनके साथ बैठे पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस में आए स्टाफ ने विंग कमांडर को ईको वैन से एंबुलेंस में शिफ्ट किया। विक्रम सिंह ने बताया कि विंग कमांडर ने वैन में अपने परिवार से भी बात की और खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी थी। विक्रम मिलिट्री हॉस्पिटल तक उनके साथ गए थे।
ये भी पढ़ें – Mig-29 Crash: मिग-29 हादसे का सच…तीन जांच कमेटियां जुटा रहीं जानकारी, आखिर क्या हुआ था
{"_id":"672b11f293d08139fc0f9868","slug":"rahul-gandhi-statement-on-50-percent-reservation-slam-by-bjp-says-he-is-not-serious-leader-2024-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi: राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भड़की भाजपा, कहा- इसी वजह से लोग उन्हें नेता नहीं मानते","category":{"title":"India...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio