आगरा में एसटीएफ ने डीएपी की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। यहां अवैध रूप से पैकिंग की जा रही थी। टीम ने मौके से खाली पैकेट भी बरामद किए हैं।
{“_id”:”672b17b585564e901209de0e”,”slug”:”big-action-by-stf-in-agra-dap-factory-caught-packing-was-being-done-indiscriminately-2024-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: आगरा में STF की बड़ी कार्रवाई, डीएपी के फैक्टरी पकड़ी, धड़ल्ले से हो रही थी पैकिंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डीएपी
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश में जहां डीएपी की किल्लत को लेकर किसान परेशान है, वहीं आगरा में एसटीएफ ने अवैध फैक्टरी का भंड़ाफोड़ किया है। इस फैक्टरी में सस्ती खाद को महंगे ब्रांड में पैक किया जा रहा था। टीम ने यहां से खाली पैकेट भी बरामद किए हैं।
थाना अछनेरा क्षेत्र में एसटीएफ ने इस फैक्टरी को पकड़ा है। यहां भारी मात्रा में डीएपी मिली है। इस दौरान चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सूचना मिलते ही जिला कृषि अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
लखनऊ। अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए दिनांक 31.10.2024 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 28 रेल कर्मचारी...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio