नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की ‘वीर जारा’ पॉपुलर फिल्मों में से एक है. साल 2004 में रिलीज हुई इस मूवी की कहानी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. इसका डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया था. 7 नवंबर को फिल्म की रिलीज को 20 साल हो जाएंगे. इस खास मौके पर ‘वीर जारा’ इंटरनेशनल लेवल पर 600 स्क्रीन्स पर दोबारा रिलीज हो रही है.
रोमांटिक ड्रामा ‘वीर जारा’ की 20वीं सालगिरह पर इसकी पहली बार सऊदी अरब, ओमान और कतर में भी स्क्रीनिंग होगी. शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की ‘वीर ज़ारा’ भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. अपनी रिलीज के समय यह फिल्म भारत, विदेशों और दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी.
इन देशों में रिलीज होगी ‘वीर जारा’
फिल्म ‘वीर जारा’ अमेरिका, कनाडा, यूएई, सऊदी अरब, ओमान, कतर, बहरीन, कुवैत, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, सिंगापुर, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे कई बड़े देशों में फिर से रिलीज होगी. फिल्म के इस वर्जन में पहली बार ‘ये हम आ गए हैं कहां’ गाना भी जोड़ा गया है, जो पहले डिलीट कर दिया गया था. यह पहली बार है कि यह गाना फिल्म का हिस्सा बनेगा.
दोबारा रिलीज करने का क्यों लिया फैसला?
इंटरनेशनल डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने कहा, ‘वीर जारा की दुनियाभर में एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और इसकी 20वीं एनिवर्सरी पर हम इसे फिर से रिलीज कर रहे हैं ताकि फैंस एक बार फिर से इस प्रेम कहानी का आनंद ले सकें. फिल्म के 20वें साल में हमें महसूस हुआ कि दुनियाभर के फैंस इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.’
फिल्म के फैंस के लिए खास तोहफा
उन्होंने आगे कहा, ‘सोशल मीडिया पर बढ़ते उत्साह और दुनियाभर से आए फैन रिक्वेस्ट को देखते हुए हमने यह कदम उठाने का फैसला किया है. यशराज फिल्म्स की ओर से यह हमारे फैंस को एक विशेष तोहफा है.’
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Preity zinta, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 17:47 IST