सोनभद्र। राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती नीलम प्रभात द्वारा अपने दौरे के दुसरे दिन सीएचसी दुद्धी का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में साफ सफाई न होने के कारण सदस्य महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी से जानकारी लिया। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कार्मिकों की कमी की वजह से साफ सफाई होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने संबंधित को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में सफाई और सरकारी योजनाओं का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सके और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा बनी रहे। उसके उपरान्त म्योरपुर ब्लाक के आगनवाड़ी केन्द्र खैराही में गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रामचन्द्र द्वारा आगनवाड़ी केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया गया।
इस मौके पर प्रोवेशन अधिकारी इन्द्रावती कुमारी, जिला बाल संरक्षण ईकाई के संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, वन स्टॉप सेंटर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह, महिला थाना रावर्टसगंज प्रभारी सविता सरोज, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, महिला थाना दुद्धी प्रभारी सन्तू सरोज आदि उपस्थित रहें।