लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आरडीएसओ कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ के दूसरे दिन आज देश-विदेश के खिलाड़ियों ने ट्रैक एण्ड फील्ड, बैडमिन्टन एवं जूडो-कराटे आदि प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। जहाँ एक ओर सीएमएस के तेज धावकों ने कई पदक अपनी झोली में डालकर अपना सिक्का जमाया तो वहीं दूसरी ओर बैडमिन्टर एवं जूडो-कराटे में भी पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा अपने चरम पर रही। विदित हो कि इस अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड में श्रीलंका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे 500 से अधिक खिलाड़ी सर्वाधिक पदकों के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। स्पर्धा-2024 के अन्तर्गत ट्रैक एण्ड फील्ड प्रतियोगिताएं आर.डी.एस.ओ. स्टेडियम, मानक नगर में, बैडमिन्टन प्रतियोगिताएं आरडीएसओ बैडमिन्टल हॉल में जबकि जूडो एवं कराटे प्रतियोगिताएं सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित की जा रही हैं।
‘स्पर्धा-2024’ के अन्तर्गत आज ट्रैक एण्ड फील्ड प्रतियोगिताओं में देश-विदेशें के बाल खिलाड़ियों का उत्साह व दमखम देखने लायक था। 100 मी जूनियर बालिका रेस में ग्रीनलैण्ड स्कूल, गाजियाबाद की शुभी ने 14.97 सेकेण्ड का समय निकालकर प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं दूसरी ओर 100 मी जूनियर बालक रेस में सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के सर्वशाय सिंह चौहान ने 12.78 सेकेण्ड का समय निकालकर प्रथम स्थान आर्जित किया। इसी प्रकार, 100 मी सीनियर बालिका रेस में सीएमएस राजेन्द्र नगर की अग्रिमा भटनागर 14.09 सेकेण्ड के साथ प्रथम स्थान पर रहीं जबकि 100 मी सीनियर बालक रेस में सेंट मैरी कान्वेन्ट इण्टर कालेज के गुनीत सिंह होरा 12.38 सेकेण्ड के साथ प्रथम रहे। इसी प्रकार, बी आर इण्टरनेशनल स्कूल, मेरठ के भुवन त्यागी ने सीनियर बालकों की 400मी एवं 800मी रेस में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि सीएमएस आनन्द नगर कैम्पस के हनी सिंह ने जूनियर बालकों की 400 मी एवं 800मी दौड़ में प्रथम स्थान अर्जित किया। 800 मी जूनियर बालिका रेस में सेंट मारिया इण्टर कालेज, बरेली की इशिता राठौर, सीनियर बालिका 800मी रेस में सेंट मैरी कान्वेन्ट स्कूल की परीना शर्मा, जूनियर बालिका 400 मी रेस में सीएमएस आनंद नगर की तनवीर कौर एवं सीनियर बालिका 400 मी रेस में सीएमएस राजेन्द्र नगर की अग्रिमा भटनागर प्रथम रहीं।
इसी प्रकार, जूनियर बालक शाटपुट (गोला फेंक) प्रतियोगिता में सेंट मैरी कान्वेन्ट इण्टर कालेज के अनय पाण्डेय ने 8.28 मीटर की दूरी तय कर प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि सीनियर बालक शाटपुट में सीएमएस आनंद नगर कैम्पस के कुणाल यादव ने 13.63 मीटर, जूनियर बालिका शाटपुट में सेंट मार्क्स स्कूल, नई दिल्ली की यशी लाकड़ा ने 6.85 मीटर एवं सीनियर बालिका शाटपुट में सेंट मारिया इण्टर कालेज, बरेली की सुष्मिता सिंह ने 6.37 मीटर की दूरी तय कर प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार, डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) प्रतियोगिताओं में सेंट मैरी कान्वेन्ट इण्टर कालेज की नव्या सिंह, केडीबी पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के दीपांशु सिंह पनवर, सेंट मार्क्स स्कूल, नई दिल्ली की यशी लाकड़ा, स्कालर होम स्कूल, लखनऊ के शाश्वत शुक्ला प्रथम रहे जबकि लाँग जम्प (लम्बी कूद) प्रतियोगिताओं में सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के अदम्य बाजपेयी, सेंट मार्क्स स्कूल, नई दिल्ली के उमंग, केडीबी पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के प्रभाश यादव प्रथम रहे।
बैडमिन्टन प्रतियोगिताओं की जूनियर गर्ल्स सिंगल्स कैटेगरी में अनन्या गौतम ने अहाना यादव को 30-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार, जूनियर बालक एकल वर्ग में हृदयांश सिंह ने आदित्य यथार्थ को 30-15 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। सीनियर बालक एकल वर्ग में अरहम ने अलंकृत वाजपेयी को और उत्कर्ष प्रकाश ने निवान कुमार को हराकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। सीनियर बालिका एकल वर्ग में शिव शक्ति ने अनुष्का यादव को जबकि वारुणी मिश्रा ने हरलीन कौर को हराकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। इसी प्रकार, डबल्स कैटेगरी में भी बाल खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित जूडो एवं कराटे प्रतियोगिताओं में भी बाल खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने लायक थी। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि स्पर्धा-2024 में खेल स्पर्धाओं का सिलसिला कल 8 नवम्बर, शुक्रवार को भी जारी रहेगा।