IND vs SA 1st T20 Toss Update: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. एक तरफ टीम इंडिया तीन मुख्य स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगी और तेज गेंदबाजी में भी भारत के पास तीन विकल्प हैं. दूसरी ओर यह देखने योग्य बात होगी कि अफ्रीकी टीम की चार तेज गेंदबाजों की रणनीति कितनी सफल रहती है.
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की हार से दक्षिण अफ्रीकी टीम शायद उबर नहीं पाई है. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के हाथों 3-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज भी एक-एक से ड्रॉ पर छूटी थी. वहीं भारतीय टीम लगातार 10 टी20 मैच जीत चुकी है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाने की नींव रखना चाहेगी.
टॉस के बाद कप्तानों ने क्या कहा?
सूर्यकुमार यादव – हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. पिच अच्छी लग रही है और हम बढ़िया स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेंगे. टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मेरा काम आसान कर दिया है क्योंकि जिस तरह वो अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी के लिए निडर स्वभाव से क्रिकेट खेलते आए हैं, वहीं तरीका उन्होंने नेशनल टीम के लिए अपना लिया है.
एडन मार्करम – हम पहले गेंदबाजी करेंगे. सप्ताह में यहां काफी बारिश हुई है, इसलिए हम पिच में नमी का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे. खिलाड़ियों के पास घरेलू सीरीज में डेब्यू का सुनहरा अवसर है. शुरुआत में तेज बॉलर्स को मदद मिल सकती है और आगे चलकर बारिश आने का भी अनुमान है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रायन रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसेन, एंडील सिमेलानी, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, नकाबा पीटर
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच की आ गई तारीख, दुबई में होगा U19 एशिया कप का मैच