चेन्नई में हो रही 14वीं सीनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में पूर्वांचल के 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें ओलंपियन ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल भी शामिल हैं।
{“_id”:”672dbd90ac5b5e9ff208bd9c”,”slug”:”10-players-from-purvanchal-selected-for-senior-national-hockey-competition-2024-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”उपलब्धि: पूर्वांचल के 10 खिलाड़ी सीनियर यूपी हॉकी टीम में शामिल, चेन्नई में हो रही प्रतियोगिता में हुआ चयन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयनित यपी टीम के खिलाड़ी।
– फोटो : स्वयं
चेन्नई में हो रही 14वीं सीनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में वाराणसी के आठ और करमपुर, गाजीपुर के दो खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम में हुआ है। जिसमें ओलंपियन ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल सहित अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विष्णुकांत सिंह, विशाल सिंह, प्रशांत चौहान, अतुलदीप, मनीष यादव, चंदन सिंह, गोपी और जयप्रकाश शामिल हैं।
हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह व हॉकी वाराणसी सचिव केबी रावत और उत्तर प्रदेश के हॉकी सचिव डॉ. आरपी सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
{"_id":"672dbcdac86baa6ad507ced9","slug":"maharashtra-assembly-election-2024-prime-minister-modi-addresses-public-meeting-in-dhule-maharashtra-2024-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: 'पाकिस्तान के एजेंडे को कश्मीर में बढ़ावा देने की कोशिश मत करो', विपक्षियों पर जमकर बरसे PM मोदी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio