सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केडीए की एनआरआई टाउनशिप के 150 फ्लैटों के 554 आवेदकों के 3.86 करोड़ रुपये पौने दो साल से फंसे हैं। आवेदन लेने के बावजूद केडीए अब तक इनकी लॉटरी नहीं करा सका है। अब केडीए ने इन फ्लैटों के आवंटन की तैयारी की है। इसके चलते केडीए ने जिन आवेदकों के दस्तावेज अधूरे थे, उन्हें शुक्रवार तक का समय दिया था। शुक्रवार को 25 से ज्यादा आवेदक दस्तावेजों की कमियां दूर करने केडीए पहुंचे।
टाउनशिप नीति के अनुसार मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 40 और एलआईजी के 110 फ्लैटों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होना है। इसके लिए केडीए ने 22 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक आवेदन मांगे थे। ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए पंजीकरण धनराशि 39 हजार और एलआईजी फ्लैटों के लिए 84 हजार रुपये है। आशियाने का सपना देख रहे 554 लोगों ने 525 रुपये की पंजीकरण पुस्तिका खरीदने के बाद आवेदन किया। इनमें ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 244 और एलआईजी फ्लैटों के लिए 310 आवेदन शामिल हैं। जैसे-तैसे बैंक में पंजीकरण धनराशि भी जमा की, पर तब से न तो लॉटरी हुई और न ही उनका आशियाने का सपना पूरा हुआ।
आवेदकों ने बताया कि फार्म जमा करने के बाद से ही केडीए के चक्कर लगा रहे हैं। फ्लैट आवंटित होना तो दूर अफसरों से लेकर बाबू तक यह नहीं बता रहे कि कब लॉटरी होगी। अर्जियों के जवाब भी नहीं दिए जा रहे। उधर, केडीए ने इन आवेदनपत्रों की जांच की। इनमें से ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के आवेदनों में से 244 में और एलआईजी के आवेदनों में से 198 में कमियां मिलीं। किसी में आय प्रमाणपत्र नहीं लगा था तो किसी में जाति, दिव्यांगता प्रमाणपत्र या आय निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं थी। इन चिन्हित आवेदकों से केडीए ने पिछले महीने दस्तावेज पूरे करने के लिए कहा। इन्हें पूरा कराने की अंतिम तिथि 8 नवंबर थी।
एनआरआई सिटी में नक्शे का मामला अटकने की वजह से लॉटरी नहीं कराई जा रही थी। वहां गलत तरीके से स्वीकृत हुआ नक्शा निरस्त भी किया गया है। इसके बाद ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के इन फ्लैटों को आवंटित करने के लिए एनओसी मिली तो पिछले महीने आवेदकों को अधूरे आवेदनपत्रों को पूरा करने का मौका दिया गया। 8 नवंबर इसकी दस्तावेज पूरे कराने की अंतिम तारीख भी पूरी हो गई। जल्द ही आवेदनों की जांच की जाएगी और चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद इसी माह लॉटरी से आवंटन किया जाएगा। असफल आवेदकों के खातों में उनका पैसा भी पहुंचेगा। – सत शुक्ला, विशेष कार्याधिकारी, केडीए
कई आवेदकों ने पंजीकरण शुल्क वापसी के लिए किया आवेदन
एनआरआई सिटी में एलआईजी, ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का सपना पूरा न होता देख कई आवेदकों ने केडीए को पत्र लिखकर जमा की गई पंजीकरण धनराशि वापस मांगी है। कुछ ने तो इस अवधि का ब्याज भी देने का आग्रह किया है।