लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम एवं इन पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न प्रकार की जांच प्रक्रियाओं को अमल में लाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 11.11.2024 को मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम द्वारा अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से एक औचक जांच का आयोजन किया गया। इस जांच के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 13010 (दून एक्सप्रेस) की बाराबंकी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर पहुँचने पर सघन जांच की गयी एवं इस जांच के दौरान 10 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से खाने पीने का सामान बेचते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर इन के पास किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया। उक्त वेंडरों को पकड़े गए खाद्य सामग्री के साथ अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल बाराबंकी के सुपुर्द कर दिया गया। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल यात्रियों की सुरक्षा एवं सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अनाधिकृत कार्यों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।