कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर 2024 को है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन सभी देवतागण दिवाली मनाने काशी में आते हैं.
धार्मिक मान्यता अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नदी में स्नान करने से 1000 बार गंगा स्नान करने के समान फल मिलता है. अमृत के गुण प्राप्त होते हैं.
कार्तिक पूर्णिमा पर घर में सत्यनारायण कथा का पाठ करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. धन प्राप्ति में आ रही अड़चने खत्म होती है.
पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी पीपल के पेड़ में वास करती हैं. पीपल के पेड़ पर दूध में शक्कर मिलाकर चढ़ाएं. कहते हैं इस छोटे से उपाय से जीवन में खुशहाली आती है. घर में बरकत होती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग जरूर लगाना चाहिए. साथ ही श्री सूक्त का पाठ है. मान्यात है इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
कार्तिक पूर्णिमा पर पीली कौड़ियां अर्पित करें और अगले दिन इन कौड़ियों को तिजोरी में रखना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने तिजोरी खभी खाली नहीं होती है.
Published at : 11 Nov 2024 02:30 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज