शक्तिनगर/सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के दौरे पर आईं प्रमुख अतिथि, श्रीमती किरन सिंह, अध्यक्षा, संयुक्ता महिला समिति ने 14 और 15 नवम्बर को वनिता समाज द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और स्थानीय समुदाय के विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया।
14 नवम्बर 2024 को, बाल दिवस के अवसर पर उन्होंने वनिता समाज द्वारा संचालित टाइनी टोट्स स्कूल का दौरा किया, जहाँ उन्होंने नन्हें बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।
इसके बाद, उन्होंने वनिता रसोई का निरीक्षण करते हुए वहां के भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। इसके साथ ही, श्रीमती किरन सिंह ने वात्सल्य क्रेच का दौरा कर बच्चों की सुरक्षा एवं उनके खान पान में गुणवत्ता का भी जायज़ा लिया।
14 नवम्बर की दूसरी पाली में, माननीय अध्यक्षा ने वनिता समाज शक्तिनगर द्वारा संचालित बाल भवन का दौरा किया और सैनिटेशन वर्कर्स के लिए आयोजित मेडिटेशन सत्र में भी भाग लिया। इसके बाद, उन्होंने वनिता रसोई में कार्यरत ग्रामीण महिलाओं के लिए ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत की और बैम्बू आर्ट वर्कशॉप का उद्घाटन किया।
इसके अतिरिक्त, अध्यक्षा मैडम ने वनिता भवन में ओपन जिम का उद्घाटन किया और वनिता भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस दौरान एक जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन भी किया गया, जिसमें उन्होने वनिता समाज की सदस्याओं से संवाद किया। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को एक अच्छा इंसान बनने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा, “हमारा मूल धर्म यह होना चाहिए कि हम अपनी संतान को अच्छे आचरण और मूल्यों की शिक्षा दें, जिससे समाज और राष्ट्र दोनों की उन्नति हो।” शाम को, अध्यक्षा मैडम के सम्मान में एक ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी अतिथियों ने संगीत और कला का आनंद लिया।
15 नवम्बर 2024 की सुबह, अध्यक्षा मैडम ने माँ ज्वालामुखी देवी के दर्शन किए और उसके बाद सीएसआर के तहत महिलाओं द्वारा संचालित मशरूम कल्टीवेशन सेंटर का दौरा किया। उन्होंने इस सेंटर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और महिला सशक्तिकरण में मदद मिलेगी।
अपने दौरे के समापन पर, अध्यक्षा मैडम ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर कार्यों के तहत वनिता समाज द्वारा किए जा रहे विकासात्मक प्रयासों की वे सराहना करती हैं और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रयास समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।
इस कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता श्रीनिवासन, सिनियर मेम्बर, संयुक्ता महिला समिति, श्रीमती आभा जादली, सिनियर मेम्बर, संयुक्ता महिला समिति, श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, सिनियर मेम्बर, संयुक्ता महिला समिति, श्रीमती विजया राव, अध्यक्षा, उत्तरा महिला मण्डल, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटरी, संयुक्ता महिला समिति, श्रीमती संगीता सिन्हा रॉय, उपाध्यक्षा, उत्तरा महिला मण्डल, श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, शक्तिनगर, वनिता समाज की अन्य सदस्याएँ आदि उपस्थित रहीं।