घायल बदमाश को ले जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले में शनिवार की आधी रात के बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल ले गई। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पकड़ा गया बदमाश व्यवसायी लूट मामले में वांछित था।
पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने की फायरिंग
लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोका तो वह फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया और दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
घायल बदमाश की पहचान महेश गुप्ता के रूप में हुई। उसका साथी शिवम यादव मौके से भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार इन दोनों बदमाशों ने 6 नवंबर 2024 की रात लोहता के सिरसा पब्लिक स्कूल के पास सर्राफा व्यवसायी दीपक सेठ से तीन लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
कार्रवाई करने में लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और उनकी टीम मौजूद रही। वहीं मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी वरूणा सरवणन टी और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे।