जो बाइडन
– फोटो : PTI
विस्तार
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध बीते 33 महीने से जारी है। दोनों देशों के हिंसक संघर्ष में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ अपुष्ट रिपोर्ट्स में हताहतों की संख्या लाख के ऊपर होने का दावा भी किया जाता है। दोनों देशों के टकराव के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 19 जनवरी, 2024 को पूरा होने वाले कार्यकाल से पहले यूक्रेन को रूस पर हमले के लिए मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। यह युद्ध की शुरुआत के बाद पहला मौका है जब बाइडन ने यूक्रेन को अमेरिका से सप्लाई की गई मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दी है। सूत्रों ने इस बात का दावा किया है कि बाइडन का यह फैसला अमेरिका की नीति में बड़ा बदलाव है।
नए अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ से पहले देश की नीति में बड़ा बदलाव
गौरतलब है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद इस बात को दोहराया है कि वे जल्द से जल्द युद्ध समाप्त करने के लिए हरसंभव उपाय करेंगे। इसमें यूक्रेन को अमेरिका की तरफ से दी जा रही मदद को सीमित करने का विकल्प भी शामिल है।
अब अधिक घातक हथियारों का इस्तेमाल किए जाने की आशंका
समाचार एजेंसी एपी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए उत्तर कोरिया का समर्थन हासिल किया है। उत्तर कोरिया ने रूस में हजारों सैनिक भेजे हैं। इस फैसले के जवाब में अब अधिक घातक हथियारों का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।
सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर अधिक चर्चा करने की अनुमति नहीं
अमेरिका की तरफ यूक्रेन को दी गई अनुमति के मामले से परिचित सूत्रों ने सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर अधिक चर्चा करने की अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए बाइडन के फैसले की विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बात की।