नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना ने कई फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों को जीता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक आरजे के तौर पर की थी. उन्होंने होस्टिंग और सिंगिंग में भी अपना हाथ आजमाया. इसके बाद अपारशक्ति ने बड़े भाई आयुष्मान की तरह फिल्मों में नाम कमाने का फैसला किया. आज हम उन फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनमें उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस को इम्प्रेस किया है.
दंगल
अपारशक्ति खुराना ने साल 2016 में रिलीज हुई बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यू किया था. इसमें आमिर खान, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी थे. अपारशक्ति ने ‘दंगल’ में महावीर सिंह फोगाट के भतीजे ओमकार का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार थी.
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से किया बॉलीवुड डेब्यू.
स्त्री
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री’ का अपारशक्ति खुराना हिस्सा थे. इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. अपारशक्ति खुराना ने बिट्टू का किरदार निभाया, जो विक्की (राजकुमार राव) का सबसे अच्छा दोस्त होता है. फिल्म में अपारशक्ति खुराना की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई.
पति पत्नी और वो
‘पति पत्नी और वो’ में अपारशक्ति खुराना ने चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) के दोस्त फहीम रिजवी का रोल निभाया था. फिल्म में उनके डायलॉग्स के खूब चर्चे हुए. उनकी एक्टिंग की भी तारीफ हुई. मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी नजर आए थे.