मेष राशि वालों के साहस में वृद्धि होगी. ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े हैं तो ट्रेंड के हिसाब से बदलाव करें. वर्कप्लेस पर कुछ परेशानी आ सकती है. लव लाइफ में सफलता हासिल होगी. फैमली में चल रहे मतभेद दूर होंगे.
वृषभ राशि वालों को पैसों के निवेश से लाभ होगा. ट्रैवल के बिजनेस में आपको लाभ होगा. बिजनेसमैन अपना नेटवर्क बढ़ाना शुरु करें. लव पार्टनर के साथ आपका व्यवहार कुछ बदला-बदला रहेगा.आपको पुराने दोस्तों के साथ बिताना चाहिए, गपशप कर आनंद लें.
मिथुन राशि वालों का आज आत्मविश्वास बढ़ेगा. बिजनेस करते हैं को ग्राहक के साथ मधुर वाणी का इस्तेमाल करें,फैमिली में सभी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे और आप उनसे खुले दिल से बातचीत करेंगे. लव और शादीशुदा लाइफ के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है.
कर्क राशि वालों के खर्चें बढ़ सकते हैं. सावधान रहने की जरुरत है. वर्कप्लेस पर काम का प्रेशर हो सकता है. ट्रैवलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, फैमिली में आपके छुपे हुए राज सभी को पता चल सकते हैं.पेट दर्द की प्रॉब्लम से आप परेशान रहेंगे.
सिंह राशि वाले इनकम को बढ़ाने की प्लैनिंग कर सकते हैं. बिजनेस में आपकी प्लैनिंग से आपकी ग्रोथ हो सकती है.फैमिली प्रॉपर्टी के अच्छे दाम आपको मिलने से आपके चेहरे की सारी थकान दूर होगी. किसी बात के लिए ज्यादा उत्साहित ना हो.
कन्या राशि वालों पर आज काम का नशा रहेगा. नए वीक की शुरुआत जबरदस्त रहेगी. बिजनेस में अटके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं.वर्कस्पेस पर आपके क़ायों को देखते हुए आपकी पदोन्नती के बारे में विचार किया जा सकता है.हेल्थ को लेकर कुछ परेशानियां बढ़ सकती हैं.
तुला राशि वालों का आज झुकाव आज धार्मिक कार्यों में रहेगा. लव लाइफ में मौज- मस्ती में दिन बितेगा.सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके शॉट वीडियों और आपके ट्विट को लाइक ज्यादा किया जाएगा. आज काम की वजह से आप ट्रैवल कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि वालों के परिवार में कुछ समस्या हो सकती है. कपड़े का काम करते हैं तो आज परेशानी हो सकती है.ऑफिस में वर्कलोड ज्यादा हो सकता है. दिया जा सकता है, अभी आप जॉब चेंज करने का मानस नहीं बनाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
धनु राशि वालों को बिजनेस से लाभ होगा. बिजनेसमैन को पार्टनर के साथ विवाद करने से बचना चाहिए.लव और लाइफ पार्टनर की फिलिंग को समझने से आपस की बॉन्डिंग अच्छी रहेंगी. सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें.सामाजिक स्तर पर खर्चों में बढोतरी आपकी चिंता बढ़ा सकती है.
मकर राशि वालों को आज शत्रुओं से छुटकारा मिल सकता है. बिजनेस करते हैं तो ग्राहक का ख्याल रखें.वर्कप्लेस पर किसी भी प्रकार का निर्णय आप भावुर होकर ना लें. लव पार्टनर के साथ अपना समय बिता सकते हैं. हेल्थ का ख्याल रखें.
कुंभ राशि वालों को आज संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है.वर्कस्पेस पर सभी के साथ और सहयोग से आपके कार्य आप टाइमली कम्पलिट कर पाएंगे. लव पार्टनर के साथ शॉपिंग के लिए जा सकते हैं. सेहत को लेकर एलर्ट रहें.
मीन राशि वालों के पारिवारिक सुख-सुविधाओं में आएगी कमी. बिजनेस में टीम मैनेजमेंट अच्छे से करें. टीम को साथ लेकर चलें. फैमिली में सभी आपके व्यवहार से परेशान हो सकते हैं. आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए.आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है.
Published at : 18 Nov 2024 06:30 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज