गोंडा में ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका समेत दो की मौत हो गई। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
{“_id”:”673c3ac510c4671e4c06aecf”,”slug”:”truck-hit-cooter-in-gonda-two-people-including-teacher-died-one-is-in-critical-condition-2024-11-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, शिक्षिका समेत दो की मौत… एक की हालत नाजुक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सविता और शुभम की फाइल फोटो, क्षतिग्रस्त स्कूटी
– फोटो : संवाद
यूपी के गोंडा में नवाबगंज व मनकापुर क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में स्कूटी सवार शिक्षिका और बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के खेमराजपुर गांव निवासी पंकज सिंह की पत्नी सविता सिंह (42) मंगलवार सुबह करीब नौ बजे अपनी स्कूटी से गोंडा के नवाबगंज स्थित जफरापुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आ रही थीं। महेशपुर गांव के पास फोरलेन सरयू पुल पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूटी सवार शिक्षिका बीच रोड पर गिर गईं। वहीं सिर पर गंभीर चोटें लगने से वहां करीब आधे घंटे तक तड़पती रहीं।
{"_id":"673c3d193e25021d860ab07b","slug":"up-by-election-sp-mp-lalji-verma-got-angry-at-police-and-they-withdrew-his-security-2024-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी उपचुनाव: पुलिस पर भड़के सपा सांसद लालजी वर्मा, अपनी सुरक्षा कर दी वापस; बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio