Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और माता सीता जी का विवाह हुआ था. यह पर्व विवाहित जोड़ों को एक-दूसरे के प्रति समर्पण और प्रेम का संदेश देता है. भगवान श्रीराम और मां सीता के विवाह के लिए नेपाल के जनकपुर में तैयारियां तेज हो गई है, ये माता सीता का मायका है.
हिंदू धर्म में राम-सीता की जोड़ी को एक आदर्श पति-पत्नी के रूप में जाना जाता है कहते हैं कि विवाह पंचमी के दिन प्रभु राम और मां सीता की पूजा करने से शादी में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. साथ ही पति-पत्नी का रिश्ता पहले से और अधिक मजबूत हो जाता है. आइए जानते हैं विवाह पंचमी 2024 की डेट, पूजा मुहूर्त
राम और सीता जी की विवाह वर्षगांठ कब ?
श्रीराम और सीता जी का विवाह मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन हुआ था. इसे विवाह पंचमी कहते हैं. इस साल अगहन माह में 6 दिसंबर को श्रवण व धनिष्ठा नक्षत्र के साथ ध्रुव योग में प्रभु श्रीराम जानकी का विवाह उत्सव मनाया जाएगा.
विवाह पंचमी पूजा मुहूर्त (Vivah Panchami 2024 Muhurat)
- मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि शुरू – 5 दिसंबर 2024, प्रात: 12 बजकर 49 मिनट
- मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि समाप्त – 6 दिसंबर 2024 को प्रात: 12 बजकर 07 मिनट
- पूजा मुहूर्त – 07.00 – सुबह 10.54
- विवाह आयोजन गोधूलि बेला में करें – शाम 06.06 – शाम 05.24
विवाह पंचमी पर कैसे करें पूजा
- सबसे पपले राम-सीता की जोड़ी की तस्वीर अपने घर के मंदिर में रखें उसके बाद दंपत्ति मिलकर पूजा करें और “सीताराम” का जाप करें. इसके बाद विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए भगवान राम से प्रार्थना करें.
- विवाह पंचमी वाले दिन दान-पुण्य करने चाहिए. जरूरतमंदों की मदद करने से मोक्ष के द्वार उस व्यक्ति के लिए खुल जाते हैं.
- इस दिन घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और उसे अच्छी तरह से सजाएं.
- विवाह पंचमी पर घर में मांसाहार या किसी भी तरह के नशे के सेवन से बचना चाहिए, इससे दोष लगता है.
कहां हुआ था श्रीराम और सीता मैय्या का विवाह
वाल्मीकि रामायण के मुताबिक माता सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था. जनकपुर का प्राचीन नाम मिथिला और विदेहनगरी था. यहीं के रानी बाजार नाम की जगह पर मणिमंडप स्थान है। मान्यता के मुताबिक यहीं सीता-राम का विवाह हुआ था.
नवंबर की आखिरी एकादशी कब है, इसे क्या कहते हैं और इसमें क्या करते हैं?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.