यूक्रेन ने दागीं मिसाइलें।
– फोटो : PTI
विस्तार
रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूक्रेन ने रूस के भीतरी इलाकों में यूके की लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल स्टॉर्म शैडो का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि यूक्रेन द्वारा यूके की लंबी दूरी की मिसाइल का इस्तेमाल ऐसे समय हुआ है, जब इसे लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही भड़के हुए हैं और उन्होंने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी हुई है।
रूस के भीतरी इलाकों में मिला मिसाइलों का मलबा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस द्वारा यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात करने के जवाब में यूके ने भी अपनी लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की मंजूरी यूक्रेन को दे दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टॉर्म शैडो मिसाइल का मलबा रूस के कुर्स्क क्षेत्र में पाया गया है, जो यूक्रेन के उत्तर में स्थित है। वहीं यिस्क और दक्षिणी क्रसनोदर इलाके में एक बंदरगाह पर भी दो स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया गया है।
अमेरिका ने भी यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी दी
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिका ने भी यूक्रेन को अपनी लंबी दूरी की एटीएसीएमएस मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। अमेरिका की इस मंजूरी के बाद यूक्रेन की सेना रूस के भीतरी इलाकों और सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाने में सक्षम हो गई है, जिससे रूस यूक्रेन युद्ध का पूरा परिदृश्य ही बदल सकता है। अब तक कमजोर लग रहे यूक्रेन का पलड़ा भारी हो सकता है। यही वजह है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे लेकर चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर उस पर बड़े पैमाने पर हमले हुए तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
इतना ही नहीं हाल ही में रूस ने अपनी परमाणु नीति में भी थोड़ा संशोधन किया है। इस संशोधन के तहत रूस पर बड़े हवाई हमले की स्थिति में रूस परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकता है। रूस के इस कदम से पूरे यूरोपीय देशों में दहशत का माहौल है और यूरोप के कुछ देशों ने तो अपने नागरिकों को जरूरत का सामान इकट्ठा करने की सलाह दी है और साथ ही अपनी सेना को भी युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है।
संबंधित वीडियो