सोनभद्र। जनजाति गौरव दिवस का आयोजन आज रामलीला मैदान सलखन में किया गया, इस मौके पर प्रदेश सरकार के श्री स्वतंत्र देव सिंह मा0 कैबिनेट मंत्री जल शक्ति विभाग, श्री रवीन्द्र जायसवाल मा0 राज्यमंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री/स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प एवं पंजीयन, श्री असीम अरून मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग, डाॅ0 अरून कुमार मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान, श्री संजीव कुमार गौंड़ मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग, श्री जीत सिंह खरवार अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता, श्री संजय गोंड़ प्रदेश अध्यक्ष जनजाति मोर्चा, श्री रामसकल पूर्व राज्य सभा सांसद द्वारा दीप प्रज्जवलन व बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों को विकास की मुख्य धारा में मिलाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की गयी है, जिससे अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों का चैमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा ने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ कठिन संघर्ष कर आदिवासी समाज के लोगों के हक व उत्थान के लिए निरन्तर प्रयासरत रहें। बिरसा मुण्डा जी की जयंती को आज गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जनजाति समाज के लोगों का देश के आजादी में काफी कठिन संघर्ष करते हुए देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें हैं।
इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर घर को नल से जल की सुविधा उपलब्ध हो रही है, वनवासी आदिवासी क्षेत्रों में पीने की पानी की बहुत बड़ी समस्या थी, जिसका निराकरण हर घर को नल से जल योजना के माध्यम से किया जा रहा है।
इस दौरान मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री असीम अरून ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा ने 25 वर्ष की उम्र में ही काफी संघर्ष किये, बिरसा मुण्डा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण ही अब देश में रहने वाले अति पिछड़े समाज के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री अरून कुमार सक्सेना ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा ने आदिवासी स्वतंत्रा सेनानी थे, उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ कठिन संघर्ष किया और अंग्रेजों के खिलाफ आन्दोलन को चलायें व धार्मिक नेता के साथ ही लोक नायक भी थे, उन्होंने आदिवासी समाज के लिए कठिन संघर्ष किया, उनकी 185वीं जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि वनवासी समाज के लोग वन क्षेत्रों में चिरौजी, महुआ का पेड़ लगायें और उससे होने वाले उत्पाद की बिक्री कर अपनी आय को बढ़ाते हुए अपने उपयोग में भी लायें।
इस मौक पर मंत्री समाज कल्याण कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौंड़ ने कहा कि देश व प्रदेश का चैमुखी विकास हो रहा है और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और जनजाति समुदाय विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। इस मौके पर मंत्रीगणों द्वारा संयुक्त रूप से वनवासी, आदिवासी लोगों को चिरौजी व महुआ के पौधों का वितरण भी किया गया।