आईपीएस रश्मि शुक्ला (फाइल)
– फोटो : एएनआई
विस्तार
महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव के बाद आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को फिर से महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बना दिया है। यह आदेश सोमवार शाम को गृह विभाग द्वारा जारी किया गया।
विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश पर रश्मि शुक्ला को डीजीपी के पद से हटा दिया गया था। और उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा को डीजीपी नियुक्त किया गया था। वर्मा को चुनाव समाप्त होने तक डीजीपी पद पर बने रहना था, जबकि शुक्ला को इस दौरान अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया था।
आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही सरकार ने समाप्त की छुट्टी
हालांकि, गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि चुनाव प्रक्रिया खत्म होने और परिणाम रविवार को घोषित होने के साथ ही चुनाव आयोग ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता समाप्त कर दी। इसके बाद, सरकार ने शुक्ला की छुट्टी की अवधि समाप्त कर दी और उन्हें फिर से डीजीपी के रूप में काम पर लौटने का आदेश दिया। साथ ही वर्मा ने उन्हें कार्यभार वापस सौंप दिया।
यह आदेश डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया गया और महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।
संबंधित वीडियो