ड्रोन से निगरानी
– फोटो : संवाद न्यूज
विस्तार
एटा के कस्बा जलेसर में रविवार को हुए बवाल के बाद पुलिस अलर्ट है। एसएसपी के साथ भारी संख्या में पुलिसि फोर्स ने यहां फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है। बता दें कि दरगाह के पास कुछ लोग अपनी जमीन पर चहारदीवारी करा रहे थे। दूसरे पक्ष के लोगों ने जमीन को वक्फ बोर्ड की बताकर हमला कर दिया था। चहारदीवारी तोड़ दी और लाठी-डंडों से तीन लोगों को पीट दिया। साथ ही पथराव कर कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इसके चलते वहां अराजकता का माहौल बन गया था। जलेसर पुलिस ने 150 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पूर्व सभासद सहित दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।