fraud
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
खजुरी पांडेयपुर निवासी सर्वेश कुमार चौबे से साइबर जालसाजों ने उद्योगपति मुकेश अंबानी बनकर बात की। सर्वेश को 500 करोड़ रुपये के हॉस्पिटल में पार्टनर बनाने का झांसा देकर जालसाजों ने उनसे चार लाख 49 हजार रुपये ऐंठ लिए। घटना के संबंध में सर्वेश की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये है पूरा मामला
सर्वेश ने पुलिस को बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर पर फोन आया। फोन करने वाली मोहिता शर्मा ने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताया। उसने कहा कि सरकार ने उसे मुकेश अंबानी के दफ्तर में किसी विशेष कार्य से तैनात किया है। हमें पता लगा है कि आप कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में चार करोड़ 70 लाख रुपये जीत चुके हैं। इसके लिए आप बधाई स्वीकार करें।
500 करोड़ का हॉस्पिटल बनाने का बताया प्लान
इसके अलावा मुकेश अंबानी का पूर्वाचल में 500 करोड़ रुपये का एक हॉस्पिटल बनाने का प्लान है। उसमें उन्हें आप जैसे एक योग्य पार्टनर की आवश्यकता है। इसके बाद उस महिला ने उनका व्हाट्स एप नंबर मांगा और कहा कि जल्द ही मुकेश अंबानी आपसे बात करेंगे। इसके साथ ही उसने एक फोन नंबर दिया। उस नंबर पर तीन-चार बार कॉल करने पर एक व्यक्ति ने रिसीव किया। उसने खुद को मुकेश अंबानी बताया।