अलीगढ़ शहर
– फोटो : संवाद
विस्तार
एक बार फिर अलीगढ़ शहर की हवा बिगड़ गई है। तीन चौराहे रेड जोन में आ गए हैं, जबकि पांच चौराहों की हवा जहरीली होने के कगार पर है। अचानक जहरीली हुई हवा से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होने लगा है।
शहर में जगह-जगह चल रहे सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्यों के कारण उड़ने वाले धूल, आतिशबाजी, घरों, होटलों, रेस्टोरेंटों व कारखानों से निकलने वाले धुएं से हवा जहरीली हो गई है। चार दिसंबर को भी कलक्ट्रेट और कंपनी बाग की हवा जहरीली हो गई थी। मगर समय रहते नगर निगम ने काबू पा लिया था। जिसके कारण हवा में सुधार हुआ था। लेकिन रविवार को एक बार फिर से कलक्ट्रेट, रसलगंज और कंपनी बाग चौराहे का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया। जिसके कारण यह रेड जोन में हैं।
वहीं, मसूदाबाद, एटा चुंगी, दूबे का पड़ाव, सेंटर प्वाइंट और आगरा रोड चौराहा की एक्यूआई 300 के करीब पहुंच गया है। ये चौराहे आरेंज जोन में हैं। यानी सात चौराहों की हवा जहरीली है। जिसके कारण बुजुर्ग और बीमार के साथ बच्चों को सांस लेने और त्वचा रोग की परेशानी आ रही है।