– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश में चल रही पछुआ हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। मेरठ समेत कई इलाकों में रात का पारा लुढ़ककर 6 डिग्री के आसपास आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को प्रदेश के तराई और पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी, बूंदाबांदी और हल्की बारिश के भी आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन में बदली और बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन रात के पारे में 2 से 3 डिग्री तक उछाल देखने को मिल सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने के बाद मंगलवार से न्यूनतम पारे में फिर से गिरावट आएगी और ठिठुरन बढ़ेगी। पुरवाई चलने से बुधवार के बाद तराई और पूर्वांचल में मध्यम से घने कोहरा होने के आसार हैं। रविवार को उरई में सर्वाधिक 29 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मेरठ में सबसे कम 5.4 डिग्री तो अयोध्या में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।