नई दिल्ली. नाना पाटेकर बॉलीवुड इडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं. आज भले ही नाना पाटेकर पास सबकुछ है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें सिर्फ एक वक्त का खाना मिलता था. घर के हालात ऐसे थे कि 13 साल की उम्र में वह काम करने लग गए थे. हाल ही में नाना पाटेकर ने अपने बचपन के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि वह बहुत कम उम्र में ही बड़े हो गए थे.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा, ‘मैं 13 साल की उम्र में काम करने लग गया था. मेरी उम्र बहुत जल्द 30 साल की हो गई थी. 13 साल की उम्र में एक वक्त का खाना मिलता था. 35 रुपये महीने की सैलरी थी. उस समय मैं 9वीं क्लास में था. फिर 10वीं और 11वीं की पढ़ाई की, तब भी मैं नौकरी कर रहा था.’
हालात उम्र तय करती है
नाना पाटेकर ने बताया, ‘मुझे लगता है कि हालात आपकी उम्र तय करती है, लेकिन हालात को मैंने कभी भी अपनी उम्र तय नहीं करने दिया. अब मैं अपनी उम्र तय करता हूं कि मैं 18 या 19 साल का हूं. मुझे हंसी-मजाक के सिवाय कुछ सूझता नहीं, मौत से डर लगता नहीं. एक दिन तो मर ही जाना है. इतने सारे एक्टर्स चले गए. बड़ा बुरा लगता है. फिर मैं सोचता हूं कि हमारा भी वक्त आएगा, हम भी एक दिन चले जाएंगे.