बुमराह ने कोंस्टास से लिया बदला
– फोटो : BCCI/Twitter
विस्तार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में जारी है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में चौथे दिन भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई और ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 105 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरा। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी रही नहीं और ऑस्ट्रेलिया को 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया की खोज माने जा रहे सैम कोंस्टास दूसरी पारी में फिसड्डी साबित हुए और आठ रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने। बुमराह ने इसके बाद खास अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने कोंस्टास की खिल्ली भी उड़ाई। इतना ही नहीं बुमराह ने जो कहा था वो कर के भी दिखाया। आइए पूरी कहानी जानते हैं…