सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से आयोजित कम्बल वितरण का कार्यक्रम आज दिनांक 29/12/2024 को बेनादह कुलडुमरी गाँव में सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें 200 कम्बल एवं कॉपी, पेन, पेंसिल आदि समान का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति इं.दूधनाथ सर जी (महाप्रबंधक- अ /ब तापीय परियोजना अनपरा) एवं परम आदरणीय इं.विजय बहादुर जी (महाप्रबंधक- द तापीय परियोजना अनपरा) उपस्थित रहे। जिनके साथ में अन्य श्रद्धेय जन इं.उत्पल शंकर (SE), इं.विजय कुमार दिनकर (SE), इं.विजेंद्र सिंह (EE),इं.बी.आर पटेल (EE), इं.शैलेश कुमार (AE), इं.संदीप भारती (AE), इं.अरविन्द कुमार (AE),इं.चंद्रप्रकाश (SDO), इं.आशा राम (JE), इं.अमित कुमार (JE), इं.संदीप बोद्ध (JE), इं.कुमार चंद्रमणि (JE), इं.रवि रंजन (JE), इं. धर्मेंद्र यादव (JE), इं.राजाराम (JE),इं.अरविन्द कुमार पनिका (JE), इं.अशोक कुमार (JE) सदानन्द जी (CA), अमरजीत जी (CA), दीपक भारती जी (TG), हरिकेश भारती जी (TG), विनय कुमार आर्या जी (TG), रामेश्वर आजाद जी, जय प्रकाश गौतम जी, धर्मानंद जी आदि अधिकारी व कर्मचारी एवं गाँव के अन्य सहयोगी जन इस कम्बल वितरण के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।