वन विभाग की टीम ने पकड़ा अजगर
– फोटो : विभाग
विस्तार
हाथरस के चंदपा में बनखंडी महादेव मंदिर के पास खेत में अचानक अजगर सामने आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन कर्मियों ने उसे एक घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा। अजगर को सुसायत वन में छोड़ दिया।
29 दिसंबर की शाम चंदपा के वनखंडी महादेव मंदिर के पास ग्रामीण खेत की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर एक अजगर पर पड़ी। करीब 12 फीट लंबे इस अजगर को देखकर ग्रामीणों ने पहले उसे खुद पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो सूचना वन विभाग की टीम को दी। वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि अजगर को सुसायत वन में छोड़ दिया गया है।