सर्दी को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी हाड़ कंपा रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैंदानों तक प्रचंड शीतलहर चल रही है। न्यूनतम तापमान में भी 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। देर रात और सुबह के समय कोहरा भी कहर बरपा रहा है। नए साल का स्वागत भी इस कंपाकंपा देने वाली सर्दी से ही होने के आसार हैं। 4 जनवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है और इसके असर से पहाड़ी और मैदानी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही, पारा 3-5 डिग्री तक और लुढ़क सकता है।