मृतका रेशमी देवी, विजय पाल और रामवीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस के अलीगढ़-आगरा बाईपास के हतीसा पुल पर 1 जनवरी को अचानक सामने से आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू हुआ ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सर्विस पर गिरकर पलट गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो बाइकों पर सवार मां-बेटे सहित तीन लोग ट्रक के नीचे दब गए और मौके पर ही इनकी मौत हो गई।